रविवार, 15 जून 2008

पहला कोरियाई-हिन्दी शब्दकोश जारी

नई दिल्ली (भाषा), मंगलवार, 17 जून 2008( 17:53 IST )
पर्यटन मंत्री अंबिका सोनी ने हाल ही में सोल में एक कोरियाई-हिन्दी शब्दकोश जारी किया।शब्दकोश पर 1994 में ही काम शुरू हुआ था और इसमें 700 पृष्ठ हैं। इस परियोजना में हांकुक यूनिवर्सिटी ऑफ फौरेन स्टडीज के हिंदी विभाग के छात्रों और शिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई जबकि किम वू जो इसके समन्वयक थे। शब्दकोश में करीब 50 हजार शब्द हैं।इस परियोजना के लिए भारत तथा कोरिया की सरकारों ने वित्तपोषण किया। शब्दकोश जारी किए जाने के लिए आयोजित समारोह में पारंपरिक भारतीय सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिंदीभाषी राज्यों में हिंदी में कार्य के लिए बैठकें...

      माननीय महोदय, आजादी के 72 वर्ष बाद भी हिंदीभाषी राज्यों में शासकीय कार्य हिंदी में किये जाने हेतु निर्देशित किये जाने वाली ऐसी बैठकें...